बिजनेस

सस्ता सोना : यहां मिल रहा सस्ता सोना, आप भी उठा सकते है फ़ायदा

नई दिल्ली – बंगला, गाड़ी, मकान के साथ-साथ सोना खरीदना भी हर किसी का सपना होता है। कई लोग तो निवेश के रूप में भी सोना खरीदते है। इस बीच आप भी अगर सोना खरीदना चाहते है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। दरअसल देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक PNB (Punjab National Bank) आपको यह मौका दे रहा है।

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। सरकार की सॉवरेन गोल्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) एक बार फिर निवेशकों के लिए ओपन हो गई है। इस स्कीम में आप 1 फरवरी से 5 फरवरी 2021 तक निवेश कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बार गोल्ड सब्सक्रिप्शन की कीमत 4,912 रुपये प्रति ग्राम तय की है। यह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 सीरीज का ग्यारहवां मौका है। इन बॉन्डों की सेटलमेंट डेट 9 फरवरी 2021 तक की गई है।

बैंक ने कहा है कि निवेशक 5 फरवरी तक सोने में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा 50 रुपए की छूट पाने के लिए आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है। निवेशक ये बॉन्ड ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज से आप इसकी खरीदारी कर सकते हैं।

गोल्ड बॉन्ड पर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। निवेशकों को कम से कम 1 ग्राम का बॉन्ड खरीदने की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर टीडीएस (TDS) भी नहीं कटता है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page