भारत

धरने पर बैठे पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी, जानें क्या हैं वजह

लखनऊ – पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के बाहर बुधवार को धरने पर बैठ गए। हालांकि, कुछ समय बाद अधिकारियों के समझाने पर वह मान गए और अपना धरना समाप्त कर दिया है। प्रह्लाद मोदी का आरोप था कि उनके स्वागत में आने वाले 100 कार्यकर्ताओं को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस पीएमओ को बदनाम करना चाहती है।

जानकारी के मुताबिक, योग सोशल सोसायटी के राष्ट्रीय संयोजक प्रहलाद मोदी के तीन कार्यक्रम यूपी के अलग-अलग जिलों में हैं। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए वह बुधवार को लखनऊ पहुंचे थे। इसी दौरान वह एयरपोर्ट के बाहर ही धरने पर बैठ गए। उन्‍होंने आरोप लगाया कि लखनऊ पुलिस ने उनके स्‍वागत में आने वाले 100 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

उन्‍होंने कहा, ‘हमारे स्वागत में आने वाले 100 कार्यकर्ताओं को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मैं जब तक धरने पर बैठा रहूंगा जब तक हमारे सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ नहीं दिया जाएगा। लखनऊ पुलिस बताए कि आखिर किसके आदेश पर उनको हिरासत में लिया गया। पीएमओ का आदेश है तो वह आदेश दिखाया जाए।’ प्रह्लाद मोदी का कहना था कि उन्‍हें 4 फरवरी को सुल्तानपुर, 5 फरवरी को जौनपुर और 6 फरवरी को प्रतापगढ़ जाना था, इसलिए लखनऊ एयरपोर्ट आए।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page