Petrol Diesel Price : फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज के रेट्स
नई दिल्ली – आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि कल भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 20 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 86.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल का रेट 30 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 77.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि तेल कंपनियां हर दिन 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं।
देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम –
– मुंबई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 93.49 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 83.99 रुपये प्रति लीटर पर है।
– दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 86.95 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर पर है।
– चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 89.39 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर पर है।
-कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 88.30 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 80.71 रुपये प्रति लीटर पर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम –
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
यह बात भी जान ले –
खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 प्रतिशत पेट्रोल के लिए और 47.3 प्रतिशत डीजल के लिए आप टैक्स चुकाते है।