टेक्नोलॉजी

Realme ने लॉन्च किया सस्ता 5G फोन, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली – स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल रियलमी ने अपने होम मार्केट चीन में नया बजट 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की वी-सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन Realme V11 5G है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच डिस्प्ले, 128 जीबी स्टोरेज और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme V11 5G की कीमत –
स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,199 युआन (करीब 13,500 रुपये) और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,399 युआन (करीब 15,700 रुपये) है। चीन में फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- वाइब्रेंट ब्लू और क्वाइट ग्रे में आता है।

Realme V11 5G के फीचर्स –
– स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 720 x 1600 पिक्सल रेजोलूशन वाला है।

– फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलता है। इसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी मिलता है।

– फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

– इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है। यह एंड्रॉइड 11 आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 mm हेडफोन जैक मिलता है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page