Good News : अब IRCTC ने शुरू की ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस
नई दिल्ली – खुशखबरी है। दरअसल इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपनी बस बुकिंग सर्विस की शुरुआत की है। इस सर्विस को देशभर में 29 जनवरी से ही लाइव कर दिया गया है। ये जानकारी IRCTC की ओर से शुक्रवार को दी गई। बुकिंग के दौरान ग्राहकों को बैंक और ई-वॉलेट डिस्काउंट्स का भी फायदा मिलेगा।
IRCTC ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि, IRCTC पहले से ही ऑनलाइन रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग के बिजनेस में है। अब ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए ऑनलाइन बस बुकिंग की शुरुआत की जा रही है। इसकी शुरुआत देशभर में 29 जनवरी से ही कर दी गई है। IRCTC की वेबसाइट (www.bus.irctc.co.in) से बुकिंग की जा सकेगी।
RCTC ने ग्राहकों को ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस देने के लिए 22 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए 50,000 से ज्यादा स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है। इसमें ट्रैवल करने के लिए अपनी पसंद का बस सेलेक्ट कर पाएंगे। साथ ही यूजर्स रूट, सुविधाएं, रिव्यू, रेटिंग्स और बस की तस्वीर भी देख पाएंगे।