खेल

IND vs ENG : इंग्लैंड को लगा आठवां झटका, टीम का स्कोर 528/8

चेन्नई – भारत और इंग्लैंड के बीच आज से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चूका है। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। रूट ने अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा। मैच के दूसरे दिन बेन स्टोक्स 82 रनों की तेज पारी खेलकर आउट हुए।

मौजूदा समय में इंग्लैंड का स्कोर 528/8 है। पहले दिन के स्कोर 263/3 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन जल्द ही 300 रन पूरे किए। जो रूट ने 260 गेंदों में 150 रन पूरे किए। लगातार तीन मैचों में ये उनका 150 प्लस स्कोर है। वहीं, बेन स्टोक्स ने महज 73 गेंदों में अपना 23वां अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड को चौथा झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा, जो 82 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उनको शाहबाज नदीम ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया।

इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने 341 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के जड़े। इंग्लैंड को पांचवां झटका ओली पोप के रूप में लगा जो 34 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर lbw आउट हुए। इसके बाद दिन का सबसे बड़ा विकेट नदीम ने हासिल किया। 218 रन पर खेल रहे रूट को उन्होंने LBW कर वापस भेजा।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page