IPL 2021 की नीलामी में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भेजा अपना नाम! जानें कितना रखा है अपना बेस प्राइस
मुंबई – आईपीएल 2021 के लिए बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी। इसकी शुरुआत 18 फरवरी यानि की नीलामी से होने जा रही है। इस बार ऑक्शन के लिए कुल 1097 खिलाड़ियों ने रेजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें 283 विदेशी खिलाड़ी है। इस बीच खबर ये आ रही है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी अपना नाम इस नीलामी में भेजा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए अपना बेस प्राइज 20 लाख रुपए रखा है। हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलता हुआ देखा गया था। इसके अलावा इस नीलामी में 2013 में आईपीएल फिक्सिंग के आरोप में फंस एस श्रीसंत ने भी नाम लिखवाया है। उनका बेस प्राइज 75 लाख रुपए बताया जा रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल रिलीज किए खिलाड़ी केदार जाधव और हरभनज सिंह ने नीलामी में अपना बेस प्राइज 2-2 करोड़ रुपए का रखा है। चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने भी अपना नाम भेजा है। पुजारा का बेस प्राइज जहां 50 लाख रुपए रखा है, वहीं विहारी का बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए का है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कॉलिन इनग्राम, मार्क वुड और मोइन अली ने सभी को खुद का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये दिया है।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने लगातार 6ठें सीजन भी इस टूर्नामेंट में ना खेलने का फैसला किया है। 1097 खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के 56, आस्ट्रेलिया के 42 और दक्षिण अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गयी थी। इस सूची में भारत की तरफ से खेल चुके 21 क्रिकेटरों सहित कुल 207 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।