Kisan Andolan : देशभर में आज चक्का जाम, किसी भी तरह की अनहोनी के लिए तैयार पुलिस
नई दिल्ली – देश भर में पुछले कुछ महीनों से कृषि कानूनों को लेकर विरोध हो रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर किसान दिन रात धरना दे रहे है। यहां सैकड़ों किसान मौजूद है। इस बीच आज किसानों का देशभर में चक्का जाम है। इसे लेकर अब पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है। गणतंत्र दिवस की पुनरावृति नहीं होने देना चाहती है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा किसानों ने आज देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है।
इस दौरान एंबुलेंस और स्कूल बस जैसी आवश्यक सेवाओं को नहीं रोका जाएगा। चक्का जाम दोपहर 12 बजे शुरू होगा और तीन बजे एक मिनट के लिए वाहनों के हॉर्न बजाकर खत्म किया जाएगा।
कांग्रेस ने जताया समर्थन –
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “जब किसान राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर शांतिपूर्ण तरीके से 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक तीन घंटे का राष्ट्रव्यापी बंद रखेंगे, तो कांग्रेस अपना पूर्ण समर्थन देगी।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा। लेकिन, यूपी और उत्तराखंड के एक लाख किसानों को स्टैंड बाई पर रखा गया है। राकेश टिकैत ने कहा कि, “चक्का जाम की कॉल वापस नहीं ली गई, बल्कि कार्यक्रम में मामूली सा फेरबदल किया गया है। यूपी और उत्तराखंड के किसान अपने तहसील और जिला मुख्यालय पर जाकर अधिकारियों को ज्ञापन देंगे। ज्ञापन में तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून की मांग की जाएगी। किसानों से यह कार्यक्रम शांतिपूर्वक करने की अपील की गई है।”
दिल्ली, एनसीआर के साथ यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा। लेकिन दिल्ली पुलिस ने अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने मे करीब 12 मेट्रो स्टेशन को निर्देश दिए हैं कि शार्ट नोटिस पर वो मेट्रो स्टेशन को बंद करने के लिए तैयार रहे। पुलिस मे नई दिल्ली इलाके में स्थित मेट्रो स्टेशन को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। किसान संगठनों ने एक तरफ दिल्ली और एनसीआर में चक्का जाम नहीं करने का ऐलान किया है। लेकिन दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसी भी हालात का सामना करने के लिए उनकी तैयारी पूरी है।