PM मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल दौरे पर
कोलकाता – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल दौरे पर है। पीएम असम में सुबह लगभग 11:45 बजे दो अस्पतालों का शिलान्यास करेंगे और सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में राज्य के राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के लिए समर्पित एक कार्यक्रम ‘असोम माला’ का शुभारंभ करेंगे। असम के मुख्यमंत्री इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। फिर शाम 4:50 बजे वह राष्ट्र को समर्पित करने के लिए पश्चिम बंगाल के हल्दिया में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री दो मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों का शिलान्यास करेंगे जो बिस्वनाथ और चराइदेव में स्थापित किए जा रहे हैं, इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1100 करोड़ रुपये से अधिक है। प्रधानमंत्री भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसका निर्माण लगभग 1100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ किया गया है।
पीएम मोदी 348 किलोमीटर लंबे डोभी- दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन खंड को देश को समर्पित करेंगे। करीब 2400 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित इस पाइपलाइन खंड से हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी (झारखंड) उर्वरक संयंत्र को पुनर्स्थापित करने में मदद मिलेगी। पीएम भारतीय तेल निगम की हल्दिया रिफाइनरी की दूसरी कैटेलिटिक-इसोडेवेक्सिंग इकाई की आधारशिला रखेंगे।
पीएम राष्ट्रीय राजमार्ग 41 पर हल्दिया के रानीचक में 4 लेन वाला आरओबी-कम-फ्लाईओवर भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसे 190 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। सीएम ममता बनर्जी को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था लेकिन वे शामिल नहीं होंगी।
पीएम के बंगाल दौरे का शेड्यूल –
– दोपहर 1:20 बजे असम के तेजपुर से रवाना होंगे।
– दोपहर 3.10 बजे कोलकाता एयरपोर्ट में लैंडिंग।
– दोपहर 3.15 कोलकाता एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर में हल्दिया हेलिपैड के लिए रवाना होंगे।
– दोपहर 15.50 हल्दिया हेलिपैड में लैंडिंग।
– शाम 4 बजे हल्दिया में जहां कार्यक्रम है वहां पहुंचेंगे।
– शाम 4 बजे से 4.45 तक रैली- शाम 4.50 – 5.25 तक हल्दिया में अलग अलग परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
– शाम 5.35 बजे हल्दिया हेलिपैड पहुंचेगे और शाम 5.40 बजे कोलकाता के लिए रवाना।
– शाम 6.20 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे और रात 8.50 बजे दिल्ली लैंड होंगे।