रेलवे में निकली नौकरियां, जानें कहां कितने पद है खाली
नई दिल्ली – 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी करने का बेहतरीन मौका है। दरअसल रेलवे में नौकरियां निकली है। जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटाइस की 2532 वैकेंसी निकाली हैं। भर्ती मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर सहित कई रीजन के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार आज (6 फरवरी) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन 10वीं क्लास और आईटीआई कोर्स के अंकों के आधार पर किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर आवेदन कर सकते हैं। मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर में कुल 2500 से ज्यादा भर्तियां होनी हैं।
जानें कहां कितने पद है खाली
मुंबई –
कैरिज एंड वैगन (कोचिंग) वाडी बंडर – 258 पद मुंबई कल्याण डीजल शेड – 53 पद कुर्ला डीजल शेड – 60 पद सीनियर DEE (TRS) कल्याण – 179 पद सीनियर डीईआरई (टीआरएस) कुर्ला – 192 पद परेल वर्कशॉप – 418 पद माटुंगा कार्यशाला – 547 पद एस एंड टी कार्यशाला, बाइकुला – 60 पद भुसावल कैरिज एंड वैगन डिपो – 122 पद इलेक्ट्रिक लोको शेड।
भुसावल –
80 पद इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप – 118 पद मनमाड वर्कशॉप – 51 पद TMW नासिक रोड – 49 पद
पुणे –
कैरिज और वैगन डिपो – 31 पद डीजल लोको शेड – 121 पोस्ट
नागपुर –
इलेक्ट्रिक लोको शेड – 48 पद अजनी कैरिज एंड वैगन डिपो – 66 पद
सोलापुर –
कैरिज और वैगन डिपो – 58 पद कुर्दुवाड़ी कार्यशाला – 21 पद