खेल

IND Vs ENG : दूसरे टेस्ट के लिए आज से टिकटों की बिक्री शुरू, कीमत 100-200 रुपए

चेन्नई – भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के आज चौथा दिन है। मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 257 रन पहली पारी में बना लिए हैं। हालांकि, वो अब भी इंग्लैंड से 321 रन दूर है। तीसरे दिन लोकल ब्वॉय अश्विन और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर नाबाद रहे। अश्विन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं तो सुंदर ने नाबाद 33 रन बनाए हैं।

भारत को चौथे दिन अपने इन लोकल हीरो से बड़ी पारी और साझेदारी की उम्मीद रहेगी। ये दोनों बल्लेबाज चौथे दिन जितनी देर खेलेंगे, भारत के लिए मैच में वापसी की राह उतनी आसान होगी। इससे पहले पुजारा ने 73 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा के जाने के बाद पंत भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। यहां तक कि वो 9 रन से अपना शतक भी चूक गए और 91 रन बनाकर आउट हुए।

इस बीच टिकट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल अब भारत में कोविड 19 के मामले काफी कम हो चुके हैं इसलिए 13 फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में बीसीसीआई ने मैदान पर दर्शकों को मैच देखने की इजाजत देने का फैसला किया है। दूसरे टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री आज से शुरू होने जा रही है। 13 से 17 फरवरी तक होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टिकट केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे। तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने पहले ही घोषणा की थी कि स्टेडियम में 50 प्रतिशत सीटों को दूसरे टेस्ट के लिए दर्शकों से भर दिया जाएगा।

टीएनसीए ने रविवार को कहा कि आम जनता के लिए टिकट इनसाइडर डॉट इन और पेटीएम डॉट कॉम के अलावा पेटीएम ऐप और पेटीएम इनसाइडर ऐप के माध्यम से सोमवार सुबह 10 बजे से बेचे जाएंगे। दैनिक टिकट की कीमतें 100 से 200 रुपये के बीच रखी गई है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page