भारत

नीतीश कैबिनेट का विस्तार, आज 17 मंत्री लेंगे शपथ

पटना – बिहार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार लंबे इंतजार के बाद मंगलवार यानी आज होने जा रहा है। आज होने वाले नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में 17 नए मंत्री बनेंगे। इनमें बीजेपी के 9 और जेडीयू के 8 मंत्री नीतीश कैबिनेट में शाम‍िल होंगे। बीजेपी से शाहनवाज हुसैन को भी नीतीश कुमार सरकार में मंत्री पद ग्रहण करेंगे। मंत्री बनने वालों में सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार बबलू का भी नाम है।

बीजेपी कोटे से ये होंगे मंत्री –
1. शाहनवाज हुसैन (एमएलसी ) मुस्लिम

2. सम्राट चौधरी ( एमएलसी)
कुशवाहा

3. सुभाष सिंह ( विधायक – गोपालगंज) राजपूत

4. आलोक रंजन ( विधायक — सहरसा) ब्राम्हण

5. प्रमोद कुमार( विधायक- मोतिहारी) वैश्य

6. जनक चमार — (बनेगें एमएलसी)
महादलित

7. नारायण प्रसाद (विधायक-नौतन) वैश्य

8. नितिन नवीन विधायक – ( विधायक बांकीपुर) कायस्थ

9. नीरज सिंह बबलू (विधायक –छतापुर) राजपूत

जदयू कोटे से ये होंगे मंत्री –
1. श्रवण कुमार विधायक-( विधायक नालंदा) कुर्मी

2. लेसी सिंह (विधायक-धमदाहा) राजपूत

3. संजय झा (एमएलसी)ब्राम्हण

4. जमा खान विधायक –( बीएसपी का एक मात्र विधायक,जो जेडीयू में आ गए है ) मुस्लिम

5. सुमित कुमार सिंह (एक मात्र निर्दलीय विधायक जमुई)राजपूत

6. जयंत राज (विधायक-अमरपुर) कुशवाहा

7. सुनील कुमार (विधायक-भोरे) दलित

8. मदन सहनी (विधायक-बहादुरगंज) मलल्लाह

बता दें कि करीब 20 साल के बाद शाहनवाज हुसैन फिर से मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शाहनवाज का कहना है कि ये उनका सौभाग्य है, उन्हें उनकी जमीन पर काम करने का मौका मिल रहा है। बता दें कि नीतीश कुमार और शाहनवाज हुसैन दोनों ही अटल सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page