बड़ी खबर : दीप सिद्धू को कोर्ट ने भेजा 7 दिन की पुलिस रिमांड पर
नई दिल्ली – गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर प्रदर्शनकारियों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोपी दीप सिद्धू आख़िरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 26 जनवरी के दिन दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर जमकर उत्पात मचाया था। यहां प्रदर्शनकारी लाल किले की प्राचीर पर चढ़ गए और वहां एक धार्मिक झंडा फहराया था। इस हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने सिद्धू के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। करीब 15 दिन बाद पुलिस दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर पायी। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा है।
इस बीच आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया। अदालत के समक्ष पुलिस ने दीप सिद्धू को दिल्ली हिंसा का मुख्य आरोपी और भीड़ को भड़काने वाला शख्स करार दिया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि सिद्धू ने ही उस दिन प्रदर्शनकारियों को भड़काया था और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट किया था। इन दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने सिद्धू को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।