48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A12
मुंबई – Samsung Galaxy A12 लॉन्च हो गया है। हालांकि यह फोन अभी दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है। आने वाले कुछ दिनों में यह भारत में भी एंट्री कर सकता है। यह स्मार्टफोन 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। A12 की कीमत दक्षिण कोरिया में KRW 275,000 (करीब 18 हजार रुपये) है।
Samsung Galaxy A12 के फीचर्स –
– फोन में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-V TFT एलसीडी पैनल दिया गया है।
– 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दिया गया है। कुछ देशों में सैमसंग ने इस फोन को 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी वेरियंट में भी लॉन्च किया है।
– फटॉग्रफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे लगे हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के वाइड ऐंगल लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
– फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
– कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम 4G के अलावा वाई-फाई 2.4Ghz, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।