बिजनेसभारत

Post Office के इस स्कीम में हर महीने मिलेंगे 4,950 रुपए, आप भी खुलवा ले खाता

नई दिल्ली – यु तो पोस्ट ऑफिस के कई स्कीम है जिसमें आप पैसे देकर अपनी आमदनी कर सकते है। लेकिन इन सब सब एक बेस्ट स्किम है। जो की पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम है। इस स्कीम में हर महीने 4950 रुपए की कमाई कर सकते हैं। वो भी अपने पैसे की पूरी सुरक्षा के साथ।

रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस स्कीम में ग्राहक कम से कम 1000 रुपए की राशि जमा कर सकते है। वहीं अगर आपने ज्वाइंट अकाउंट के जरिए इसमें निवेश किया है तो आपको डबल फायदा मिल सकता है।

स्कीम की खासियत –
इस स्कीम की खास बात यह है कि इसके ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है। यानि अगर किसी निवेशक ने इसमें ज्वाइंट खाते के जरिए 9 लाख रुपए का निवेश किया है तो सालाना उसका ब्याज 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपए होता है। इस लिहाज से आपके ब्याज की मंथली रकम 4,950 रुपए होती है। जिसे आप हर महीने ले सकते है। ये केवल ब्याज की राशि है आपका मूलधन वैसे का वैसा ही रहेगा।

महज 1000 रुपए से खोल सकते है खाता –
4,950 रुपए का मंथली ब्याज आपको 5 साल की मैच्योरिटी के हिसाब से मिलता रहेगा। वहीं आप चाहे तो अपनी मैच्योरिटी को आगे भी बढ़ा सकते है। इस स्कीम के तहत आप महज 1000 रुपए से खाता खुलवा सकते है। अगर आप सिंगल अकाउंट खुलवाते है तो अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं वहीं अगर आपने ज्वाइंट अकाउंट खुलवाा है तो आप इसमें मैक्सिमम 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते है।

महत्पूर्ण बात –
इस खाते को खुलवाने की एक अहम शर्त ये है कि आप 1 साल से पहले अपनी जमा राशि निकाल नहीं सकते। वहीं अगर अपनी मियाद पूरी होने से पहले यानि 3 से 5 साल के बीच में निकालते हैं तो आपके मूलधन में से 1 फीसदी की राशि काटकर आपको मिलेगी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page