मंगल ग्रह के करीब पहुंचा अंतरिक्ष यान होप, कक्षा में किया प्रवेश, UAE ने रचा इतिहास
नई दिल्ली – संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अब इतिहास रच दिया है। दरअसल यूएई का अंतरिक्ष यान ‘होप’ मंगल ग्रह के और करीब पहुंच गया है। यूएई के पहले इंटरप्लेनेटरी अंतरिक्ष यान ‘होप’ ने मंगलवार देर रात सफलतापूर्वक मंगल की कक्षा में प्रवेश किया। एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगल पर यूएई का यह पहला मिशन है। पहले प्रयास में ही सफलतापूर्वक कक्षा में प्रवेश कर गया।
Congratulations to the UAE leaders, its people & everyone around the world on the successful arrival of the Hope Probe to Mars. Congratulations to the Emirati women & men on their incredible success in making history. Our journey will now continue towards greater achievements. pic.twitter.com/WB54LSQL4y
— Maktoum Bin Mohammed (@MaktoumMohammed) February 9, 2021
‘होप प्रोब’ के नाम से जाना जाने वाले यूएई के मार्स मिशन ने एक संकेत भेजकर पुष्टि की कि यह कक्षा में प्रवेश कर चुका है। मंगल मिशन के ट्विटर अकाउंट के एक ट्वीट के अनुसार “सफलता! #HopeProbe के साथ संपर्क फिर से स्थापित हो गया है। मार्स ऑर्बिट इंसर्शन अब पूरा हो गया है। जब अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचा तो लाल ग्रह पर ऐसा करने वाला वह दुनिया का पांचवा देश बन गया और अरब देशों में वह पहला देश बना।