फिर कोलकाता में दहाड़े अमित शाह, बोले- मई तक ममता दीदी भी कहेंगी जय श्री राम
कोलकाता – बंगाल में चुनावी माहौल बहुत गरम है। बीजेपी और टीएमसी सीधे-सीधे आमने-सामने है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। इस बीच आज एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह बंगाल में दहाड़े है। दरअसल अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।
#WATCH बंगाल के अंदर माहौल ऐसा कर दिया कि जय श्री राम बोलना माने गुनाह है। अरे ममता दीदी बंगाल में जय श्री राम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा: कूचबिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह #WestBengal https://t.co/xKXXBWZvcU pic.twitter.com/Fax5RwfOk2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2021
शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में माहौल ऐसा कर दिया है जैसे जय श्री राम बोलना गुनाह है। ममता दीदी, अगर यहां जय श्री राम का नारा नहीं लगाया जाएगा तो क्या पाकिस्तान में जय श्री राम का नारा लगाया जाएगा। शाह ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं मई माह आते-आते ममता बनर्जी भी जरूर जय श्री राम कहेंगी।
ममता बनर्जी के भतीजे पर तीखा हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाओं को आपके भतीजे ने रोक दिया, लेकिन मई माह के बाद आप ये नहीं कर पाएंगी क्योंकि आप तब प्रदेश की मुख्यमंत्री नहीं रहेंगी। अमित शाह ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि जबतक चुनाव खत्म होंगे ममता दीदी भी जय श्री राम जरूर कहेगी।
पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों पर अमित शाह ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने 130 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की है, लेकिन उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हर हत्यारे को जेल में भेजा जाएगा। शाह ने कहा कि टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकिए और हम अगले पांच साल के भीतर आपको सोनार बांग्ला देंगे।