मनोरंजन

मुश्किलों में कपूर खानदान, रणबीर कपूर के कजिन अरमान जैन को ED ने भेजा समन

मुंबई – कई बॉलीवुड स्टार्स से पूछताछ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रणबीर कपूर और करीना कपूर के फुफेरे भाई अरमान जैन को समन जारी किया है। ईडी ने टॉप्स ग्रुप्स केस में पूछताछ के लिए अरमान जैन को नोटिस जारी किया है। दो दिन पहले ही राजकपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का निधन हो गया था। परिवार इससे उबर नहीं पाया कि राजकपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे अरमान जैन पर ईडी का शिकंजा कस गया है।

इस मामले में पहले शिवसेना के एमएलए प्रताप सरनायक और बाद में प्रताप के बेटे विहंग सरनायक से भी पूछताछ कर चुकी है। अरमान जैन विहंग सरनायक के करीबी बताए जाते हैं और विहंग की अरमान के साथ व्हाट्सएप चैट के आधार पर ही ईडी ने आदर जैन को समन जारी किया है। ईडी ने मंगलवाल को ही टॉप्स ग्रुप प्रमोटर केस में अरमान जैन के आवास पर छापा मारकर छानबीन की थी।

अरमान की बात करें तो वो राजकपूर की बेटी रीमा जैन और मनोज जैन के बड़े बेटे हैं। इनके छोटे भाई का नाम आदर जैन है। अरमान जैन यूं तो बिजनेस मैन हैं लेकिन परिवार की लाइन पर चलकर वो 2014 में एक फिल्म में हीरो बन चुके हैं। फिल्म का नाम था ‘लेकर हम दीवाना दिल’।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page