भारत

TMC के एक और सांसद ने दिया इस्तीफा, ‘इलेक्शन तक ममता बनर्जी अकेले न रह जाये’

कोलकाता – तृणमूल कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। टीएमसी के एक और नेता ने इस्तीफा दे दिया है। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने सदन में बजट पर चर्चा के दौरान इस्तीफा दे दिया। दिनेश त्रिवेदी ने अपने इस्तीफे का ऐलान आज राज्यसभा में अपने स्पीच के दौरान किया। ऐसा माना जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस्तीफा पे इस्तीफा पर बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव तक सिर्फ ममता बनर्जी ही पार्टी में अकेले रह जाएगी।

अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल में जिस प्रकार से हिंसा हो रही है, मुझे यहां बैठे-बैठे बहुत अजीब लग रहा है। मुझसे ये देखा नहीं जा रहा है। हम करें तो क्या करें। हम एक जगह तक सीमित हैं। पार्टी के भी कुछ नियम होते हैं। इसलिए मुझे भी घुटन महसूस हो रही है। उधर अत्याचार हो रहा है तो आज मेरे आत्मा की आवाज ये कह रही है कि यहां बैठे-बैठे अगर आप चुप रहो और कुछ नहीं कहो, उससे अच्छा है आप यहां से त्यागपत्र दो। मैं यहां घोषणा करता हूं कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं।

त्रिवेदी के इस्तीफे पर टीएमसी सांसद सुखेंदु एस रॉय ने कहा कि ‘तृणमूल’ का मतलब है जमीनी स्तर पर। इससे हमें राज्य सभा में जल्द ही ‘जमीनी स्तर’ के कार्यकर्ता को भेजने का मौका मिलेगा। वहीं लोकसभा में सांसद सौगात राय ने कहा- नो कमेंट। गौरतलब है कि दिनेश त्रिवेदी राज्यसभा में पार्टी की ओर से बजट के मुद्दे पर स्पीकर थे। ऐसे में टीएमसी के लिए यह बहुत ही शर्मिंदगी भरी घटना कही जा रही है।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि दिनेश त्रिवेदी पिछले एक महीने से लगातार बीजेपी से संपर्क में थे। अभी अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं से बातचीत हुई है। इसके बाद ये तय हुआ कि वह टीएमसी के इस्तीफा देंगे और बीजेपी में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page