आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा, टूरिस्ट बस पहाड़ से गिरी
हैदराबाद – आंध्र प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक टूरिस्ट बस पहाड़ से गिर गई। जिसके बाद हर तरफ भगदड़ मच गयी। इस घुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 13 लोग घायल हो गए। यह घटना विशाखापट्टनम के अनंतगिरि में ये हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, ये टूरिस्ट हैदराबाद से यहां घूमने के लिए आए थे। जब इनकी बस अनंतगिरी गांव पहुंची तो पहाड़ से गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे। बचाव अभियान जारी है। बता दें कि बस में 30 लोग थे, जो हिल स्टेशन अराकू की यात्रा पर आए थे। इनमें से ज्यादातर हैदराबाद से थे।
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र भीषण सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा, पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के सड़क हादसे को जानकर बेहद दुखी हैं। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों को जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।