टेक्नोलॉजी

क्या आप चाहते है VIP मोबाइल नंबर? ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली – गाड़ियों की तरह ही VIP मोबाइल नंबर का आज कल क्रेज बनता जा रहा है। कई लोग चाहता है कि उसका नंबर ऐसा हो जो हर किसी को आसानी से याद हो और दूसरे से अलग हो। वीआईपी नंबर में एक जैसे कई डिजिट्स होते हैं, जिन्हें याद करना काफी आसान होता है। अगर आप भी VIP मोबाइल नंबर चाहते है तो जल्दी अप्लाई करे।

VIP मोबाइल नंबर के लिए करें अप्लाई –
– VIP नंबर के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले गूगल पर जाकर बीएसएनएल च्वाइस नंबर (उदहारण के लिए) सर्च करना होगा।

– इसके बाद एक सबसे ऊपर दी गई वेबसाइट CYMN पर क्लिक करे।

– अपना स्टेट सलेक्ट करें।

– स्लाइडर को स्लाइड करके पेज को अनलॉक कर सकते हैं।

– पेज के अनलॉक होते ही कुछ फोन नंबर आपके सामने आ जाएंगे।

– इसमें दो तरह के नंबर दिए गए हैं एक सिंपल नंबर और एक वीआईपी नंबर।

– अब आपको फैंसी नंबर पर क्लिक करना होगा।

– इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई टेबल होगी। इसमें एक Cost के नाम से ऑप्शन दिया गया है।

– इन नंबर्स को खरीदने के लिए आपको कीमत चुकानी होगी। हर नंबर की कीमत उसके सामने लिखी होगी।

– इसमें आप अपने मनपसंद डिजिट का नंबर सर्च भी कर सकते हैं। इसके लिए कंटेंन्स में जाकर सर्च कर सकते हैं।

– रिजर्व नंबर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इतना करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा।

– अब इसमें आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर एंटर करना है। नंबर डालते ही एक आपके फोन पर एक पिन आएगा जिसे आपको यहां डालना होगा।
इतना करने के बाद आपका वीआईपी नंबर रिजर्व हो जाएगा। रिजर्व करने के बाद Fill Application पर क्लिक करना होगा। इसके साथ कंपनी के ऑफिस जाकर अपना रिजर्व नंबर और अलटरनेट नंबर बताना होगा। जिसके बाद आपका मनपसंद नंबर आपको मिल जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page