खेल

IPL 2021 : आज होगा IPL 2021 का Auction, दांव पर लगेगी 291 खिलाड़ियों की किस्मत

नई दिल्ली – आईपीएल 2021 की नीलामी की लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट हालही में जारी की गयी थी। 18 फरवरी यानि की आज होने वाले नीलामी में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इनमें 164 भारतीय, 124 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी शामिल होंगे। बता दें कि इस बार भी मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने खुद को दूर रखा है।

यह नीलामी आज चेन्नई में होने जा रही है। नीलामी से ठीक पहले हालांकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपना नाम वापस ले लिया है। मार्क वुड ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा था और उन पर मुंबई इंडियंस समेत कई टीमों की नज़र थी। बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन के लिए 1100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन, फाइनल ड्रॉफ्ट में सिर्फ 292 खिलाड़ियों को ही जगह मिली। आज की नीलामी में शामिल 227 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं जबकि 64 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। हालांकि सभी 8 टीमों में 61 स्लॉट ही खाली हैं।

आज के नीलामी में ऑस्ट्रेलिया से 35, न्यूजीलैंड से 20, वेस्टइंडीज से 19, इंग्लैंड से 17, दक्षिण अफ्रीका से 14, श्रीलंका से 9, अफगानिस्तान से 7, नेपाल, यूएई और अमेरिका से भी एक-एक खिलाड़ी आज की नीलामी में शामिल होगा। नीलामी में 42 साल के नयन दोशी सबसे उम्रदराज और 16 साल के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं। नयन और नूर अहमद की बेज प्राइज़ 20-20 लाख रुपये तय की गई है। नयन ने सौराष्ट्र, राजस्थान और सरे के लिए 2001 से 2013 के बीच कुल 70 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। वहीं नूर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग का हिस्सा थे।

बता दें कि सभी फ्रेंचाइ़जी अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी और कम से कम 18 खिलाड़ी रख सकते हैं। वहीं एक टीम में सबसे ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों की संख्या आठ हो सकती है। फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया जबकि 57 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीमों ने रिलीज किया।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page