भारत

Weather Update : कई राज्‍यों में आज तेज गरज के साथ बारिश के आसार

नई दिल्ली – देश के कई राज्यों में ठंड का कहर साथ ही बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू है। जिससे देश के उत्‍तरी पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से मैदानी इलाकों में रात के तापमान पर असर पड़ा है। वहीं इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी किया है कि मध्‍य महाराष्‍ट्र और मराठवाड़ा में गुरुवार को तूफान व तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान इन इलाकों में ओले भी गिरने की आशंका जताई गई है। यानि की ठंड और बढ़ेगी।

आईएमडी के अनुसार दक्षिण पूर्वी व उत्‍तर पश्चिमी मध्‍य प्रदेश और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में भी तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही उत्‍तराखंड के कुछ इलाकों में भी तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया गया है।

विभाग के अनुसार ओडिशा के ऊपर एक विपरीत चक्रवात बना हुआ है। जबकि विदर्भ में भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है। इस चक्रवाती सिस्टम से केरल तक एक ट्रफ बनी है। यह सिस्टम अगले तीन दिनों तक सक्रिय रहने की आशंका जताई गई है। इसके प्रभाव के कारण मध्य और पूर्वी राज्यों में बारिश देखने को मिलेगी।

ओडिशा के सुंदरगढ़, झारसुगुदा, मयूरभंज, बारीपाड़ा और संभालपुर, पूर्वी बिहार में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, सहरसा, भागलपुर, बांका और जमुई के कुछ हिस्‍सों में भी बारिश की आशंका जताई है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page