मुंबई – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीते दिन राज्य में लॉकडाउन लागू करने और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों को संबोधित किया। उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महाराष्ट्र में दोबारा अपना सिर उठा रहा है, आठ से 15 दिन में पता चलेगा कि क्या यह दूसरी लहर है। महाराष्ट्र में आज करीब 7 हजार कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सोमवार से महाराष्ट्र में राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जमावड़े पर रोक रहेगी। ठाकरे ने कहा कि राज्य में कुछ दिन के लिए सभी तरह के सरकारी, धार्मिक और राजनीतिक, सामाजिक कार्यक्रमों सहित सभी सार्वजनिक कार्यों पर पाबंदी रहेगी। महाराष्ट्र में सरकारी कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे। शादी, समारोहों में भीड़ जमा होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भीड़ इकट्ठा ना करें, शादियों में भीड़ जमा हुई तो कार्रवाई होगी। अचानक लॉकडाउन लगाने से काफी नुकसान होगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू हो गया है। रोजाना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा, लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो लॉकडाउन करना पड़ेगा। उद्धव ठाकरे ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो 8 दिन में राज्य में फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा।