भारत

गुजरात की सभी 6 महानगरपालिकाओं में BJP को मिला स्पष्ट बहुमत


अहमदाबाद –
गुजरात की छह महानगरपालिकाओं (गुजरात मनपा चुनाव) पर मंगलवार को मतगणना हो रही है। अब तक के नतीजों और रुझानों से साफ है कि सभी छह महानगर पालिकाओं- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर और जामनगर में एक बार फिर भाजपा का कब्जा होने जा रहा है। अब बीजेपी ने सभी छह महानगरपालिकाओं में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है।

फिलहाल अहमदाबाद की खाड़िया वार्ड में तीन पर कांग्रेस और एक पर एमआईएम (AIMIM) आगे चल रही है। खाड़िया बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है। यहां बीजेपी ने पुराने नेताओं को दरकिनार करके नए चेहरों को मैदान में उतारा था। उधर सूरत वार्ड 2 में अमरोली, मोटा वराछा में आप के पैनल ने जीत दर्ज कर ली है। कांग्रेस सूरत में 9 सीट पर आगे है हालांकि किसी पर भी स्पष्ट नतीजे नहीं आए हैं।

शाम में मनाएंगे जश्न –
शाम 6 बजे अहमदाबाद बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और अन्य नेता सभी 6 महानगरपालिकाओं में पार्टी की जीत का जश्न मनाएंगे और जनता का अभिवादन करेंगे। बीजेपी फिलहाल 276 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के गृह जिले राजकोट में कांग्रेस किसी वार्ड में आगे नहीं चल रही है। अब तक बीजेपी कुल 201 और कांग्रेस 42 सीटों पर आगे है। सूरत की 8 सीटों पर AAP की जीत हुई है।

शुरूआती रुझानों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM 4 सीटों पर आगे चल रही थी हालांकि बहरामपुर में मजबूत मानी जा रही पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. यहां से कांग्रेस का पैनल जीता है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह अहमदाबाद पहुंच गए हैं. उम्मीद है कि वह बीजेपी के विजय उत्सव में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page