कोरोनाभारत

CM उद्धव ठाकरे कोरोना से लड़ने के लिए कर रहे जदोजहद, VVIP शादी में अन्य नेता कर रहे मौज, कइयों पर FIR दर्ज

पुणे – महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उद्धव सरकार ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इस बीच पुणे में पूर्व सांसद धनंजय महाडिक और दो अन्य लोगों के खिलाफ कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। यह केस 21 फरवरी को VVIP शादी समारोह में जरूरत से ज्यादा लोगों के जुटने पर किया गया है।

बताया जा रहा है कि इस शादी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना नेता संजय राउत और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे थे। बता दें कि रविवार को बीजेपी के पूर्व सांसद के बेटे की शादी थी। इसी दिन शाम 7 बजे सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना को लेकर राज्य के लोगों को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी थी, लेकिन इस शादी में नेता ही नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए।

कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर बीजेपी के पूर्व सांसद धनंजय महाडिक, लक्ष्मी लॉन्ज के मालिक विवेक मगर और मैनेजर निरूपल केदार के खिलाफ हडपसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। ये जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण कदम ने दी।

महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना केस की वजह से कई जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है। इसके अलावा खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। अपने एक संबोधन में सीएम उद्धव ने कहा कि सरकार कोरोना पर नियंत्रण के लिए तैयार है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी होगी। अगर लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य में सरकारी बैठकों, धार्मिक सभाओं और राजनीतिक रैलियों पर रोक लगा दी गई है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page