Nissan Magnite की खूब बढ़ी डिमांड, 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जाने कीमत और कार के फीचर्स
नई दिल्ली – निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) भारत में पिछले साल 2 दिसंबर को लॉन्च हुई थी। कई लोग इस कार के लिए वेट कर रहे है। दरअसल मौजूदा मार्किट समय को देखते हुए ये कार सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV बताया जा रहा है। जिसके लिए अब देश में इसकी जबर्दस्त डिमांड देखी जा रही है। अब इसकी वेटिंग पीरियड बढ़कर 8 से 10 महीने का हो गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च से एक महीने के भीतर ही 32,800 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी थी। अब निसान मोटर से बताया है कि भारत में बनी मैग्नाइट को Asean NCAP में फोर स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है। यानी ग्राहकों का विश्वास अब और इस कार को लेकर मजबूत होगा। भारत में निसान मैग्नाइट का प्रोडक्शन तमिलनाडु स्थित प्लांट में हो रहा है। सेफ्टी टेस्ट में ड्राइवर के चेस्ट और को-ड्राइवर सीट वाले पैसेंजर्स के चेस्ट और निचले पैरों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम पाई गई है।
Nissan Magnite की कीमत –
निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है। मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट की कीमत 9,59,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। भारत में इससे सस्ती केवल रेनॉ की किगर 5.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
नई मैग्नाइट के 1.0 लीटर के पेट्रोल वेरिएंट का दाम 5.45 लाख से 7.55 लाख रुपये है। वहीं 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल टिम्स की कीमत 6.99 लाख से 8.45 लाख रुपये है। टर्बो पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट का दाम 7.89 लाख से 9.35 लाख रुपये है।
Nissan Magnite के फीचर्स –
नई मैग्नाइट को CMF-A + प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल ट्राइबर में भी किया गया है। मैग्नाइट भारत में निसान की पहली सब -4 मीटर SUV है। इसे 4 ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें XE, XL, XV और XV प्रीमियम शामिल है। ग्राहक 9 कलर में इस कार को खरीद सकते हैं। निसान मैग्नाइट का स्पोर्टी लुक है।
इसमें स्लीक लुक वाली LED हैडलैंप्स और LED DRLs दिए गए हैं। कार में 16 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि निसान मैग्नाइट को ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ को ध्यान में रखकर बनाया गया है।