चुनाव आयोग की आज अहम बैठक, तय होंगी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखें!
नई दिल्ली – पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम तय करने के लिए आज चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। आज पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों पर अंतिम मुहर लग सकती है। इलेक्शन कमीशन की ये अहम बैठक सुबह 11 बजे होगी। माना जा रहा है कि बैठक में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों पर चर्चा होगी।
अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव होने वाले हैं। बुधवार को होने जा रही इस अहम बैठक के बाद चुनाव आयोग जल्द ही चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेगा। कोविड-19 महामारी के बीच होने जा रहे इन राज्यों में चुनाव को लेकर आयोग पहले से ही सतर्क है। इसके लिए पहले ही कई दौर की बैठकें की जा चुकी हैं। इसके अलावा आयोग की टीमों ने संबंधित राज्यों के कई बार दौरे भी किए हैं। हालांकि केरल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने आयोग की टेंशन बढ़ा दी है।
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई तक पूरे कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने चार राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है। चुनाव आयोग की बैठक में पुलिस और CRPF के बंदोबस्त पर भी चर्चा होगी। चुनाव आयोग के अनुसार यहां 6,400 पोलिंग बूथ सेंसिटिव हैं। सुदीप जैन, डेप्युटी इलेक्शन कमीशनर दो दिन के लिए बंगाल दौरे पर गुरुवार को जा रहे हैं।