पुडुचेरी में लगा राष्ट्रपति शासन, फ्लोर टेस्ट में गिरी थी कांग्रेस की सरकार
नई दिल्ली – पुडुचेरी में फ्लोर टेस्ट के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गयी थी। जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है। इस हफ्ते की शुरुआत में विश्वास मत हासिल न कर पाने के कारण कांग्रेस की नारायणसामी सरकार गिर गई थी। सरकार गिरने के बाद उम्मीद थी कि विपक्ष अपना दावा पेश करेगा लेकिन मुख्य विपक्षी दल एआईएडीएमके ने सरकार बनाने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि जल्द ही चुनाव होने वाले हैं इसलिए वह चुनाव में उतरना पसंद करेगी। इसके बाद केंद्र ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला किया है।
सोमवार 22 मार्च को राज्यपाल के निर्देशानुसार सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को बहुमत साबित करना था लेकिन मुख्यमंत्री वी नारायणसामी नाकाम रहे थे। कांग्रेस के 9 विधायकों और डीएमके के 2 विधायकों को मिलाकर नारायणसामी के पास 11 विधायकों का ही समर्थन था। इसमें स्पीकर को जोड़ने के बाद भी यह संख्या 12 ही पहुंच रही थी जबकि वर्तमान स्थिति में बहुमत के लिए 14 सदस्यों की आवश्यकता है। राज्यपाल ने सरकार के पास बहुमत नहीं होने की घोषणा की जिसके बाद नारायणसामी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।