बावनखेड़ी हत्याकांड : फिर टली शबनम की फांसी, जानें कहां फंसा है पेंच
लखनऊ – बावनखेड़ी हत्याकांड की दोषी शबनम की फांसी एक बार फिर टल गई है। दरअसल शबनम के वकील ने एक बार फिर राज्यपाल को दया याचिका दाखिल कर दी है। दया याचिका दाखिल होने की वजह से अदालत ने फांसी की तारीख नहीं की। शबनम की फांसी को लेकर आज ही जिला अदालत में सुनवाई हुई।
जिला अदालत में शासकीय अधिवक्ता महावीर सिंह ने अदालत को बताया कि शबनम ने रामपुर जेल से अपनी पुनः दया याचिका राज्यपाल को भेजी है। जो राष्ट्रपति को दी जाएगी। शासकीय अधिवक्ता के मुताबिक जब तक राष्ट्रपति के यहां से शबनम की पुनः दया याचिका पर फैसला नहीं हो जाता, तब तक शबनम की फांसी रुकी रहेगी।
क्या था मामला –
अमरोहा जिले के बाबनखेड़ी गांव में 14-15 अप्रैल 2008 की रात को प्रेमी के साथ मिलकर शबनम ने अपने परिवार के सात सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था। अब शबनम और उसके प्रेमी सलीम को फांसी दी जानी है। शबनम जुलाई 2019 से रामपुर जेल में बंद है।
शबनम के बेटे ताज ने बताया कि वो जेल में शबनम से मिला और उससे शबनम ने कहा कि खूब अच्छे से पढ़ना, मेहनत करना। बेटे ताज ने कहा कि उसने राष्ट्रपति से अपील की है कि उसकी माँ को माफ किया जाए। ताज ने कहा कि वो चाहता है कि उसकी माँ को फाँसी न हो।