1 मार्च से सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगेगी कोरोना की वैक्सीन
नई दिल्ली – कोरोना के मामले एक बार फिर देश के कई राज्यों में देखा जा रहा है। हालांकि कोरोना वैक्सीन का अभियान लगातार जारी है। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया की कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू होगा। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि ऐसे लोगों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है। जावड़ेकर ने बताया कि दूसरे चरण में 10,000 सरकारी केंद्रों और 20 हजार से ज्यादा प्राइवेट केंद्रों पर टीकाकरण होगा। कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान, जावड़ेकर ने कहा कि सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण मुफ्त में होगा। हालांकि निजी सेंटर्स/हॉस्पिटल्स में जाने पर वैक्सीन की कीमत चुकानी होगी। यह कीमत कितनी होगी, यह स्वास्थ्य मंत्रालय तय करके बताएगा। टीकाकरण के दूसरे चरण में 45 साल से ऊपर उम्र वाले वे लोग भी शामिल होंगे जिन्हें को-मॉर्बिडिटीज हैं।