Gujarat : निकाय चुनाव में AAP के शानदार प्रदर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल बोले- अब विधानसभा चुनाव AAP Vs BJP होगा
अहमदाबाद – गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है। लेकिन, आम आदमी पार्टी गुजरात के सूरत नगर निगम (एसएमसी) चुनाव में मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी है। वहीं कांग्रेस का हाल सबसे बुरा रहा। आप की जीत पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं गुजरात के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं हमारा एक-एक उम्मीदवार अपनी जिम्मेदारी पूरी इमानदारी से निभायेगा।’
આમ આદમી પાર્ટીના ગુજરાત યુનિટના તમામ કાર્યકરોની મહેનતને સલામ અને બધાને હાર્દિક અભિનંદન. સુરતના મતદાતાઓએ પણ વ્યક્ત કર્યું છે કે હવે ભવિષ્યમાં સમગ્ર ગુજરાત કર્મના રાજકારણને આવકારવા તૈયાર છે. pic.twitter.com/YyYNrb2nxz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 24, 2021
केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि गुजरात ने एक नई राजनीति की शुरूआत की है कि ‘इमानदार राजनीति, काम की राजनीति, अच्छे स्कूलों की राजनीति, सस्ती और 24 घंटों की बिजली की राजनीति, अच्छे अस्पतालों की राजनीति। हम सब मिलकर गुजरात को संवारेंगे। मैं 26 फरवरी को सूरत आ रहा हूं आपका शुक्रिया करने।’
सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता ने काम की राजनीति के लिए वोट दिया है क्योंकि वे बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति से ऊब चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “गुजरात के लोग एक विकल्प चाहते थे और आप मौजूदा पार्टियों के एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में उभरी है. अब आगामी विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच लड़ा जाएगा।” राज्य में नगर निकाय चुनावों में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी (आप) ने 27 सीटों पर जीत हासिल की और ये सभी सीटें उसने सूरत में जीती।