नई दिल्ली – पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ अब एलपीजी भी महंगी हो गयी है। फरवरी में तीसरी बार घरेलू LPG cylinder के दाम बढ़ गए हैं। तेल कंपनीयों ने घरेलू LPG cylinder की कीमतों में 25 रु की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में अब 14 .2 kg के सिलेंडर का दाम 794 रु पहुंच गया है। नई दरें 25 फरवरी से लागू होंगी।
LPG की कीमतों की बात करें तो जनवरी से लेकर अब तक इसकी कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। सिर्फ फरवरी में ही LPG के दाम 75 रुपये बढ़ गए हैं। बता दें कि दिल्ली में 1 जनवरी को घरेलू LPG के दाम 694.00 रुपये थे। वहीं 4 फरवरी को कीमत बढ़कर 719.00 रुपये हो गई थीं। इसके बाद 15 फरवरी को एक बार फिर एलपीजी की कीमतों में वृद्धि हो गई। 15 फरवरी को दिल्ली में एलपीजी की कीमत 769.00 रुपये हो गई।