बिजनेसभारत

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की बढ़ सकती है सैलरी!

नई दिल्ली – केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। दरअसल कोरोना महामारी की वजह से केंद्र सरकार ने इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कटौती कर दिया था। लेकिन, अब उम्मीद की जा रही है कि जनवरी 2021 से जून 2021 तक के लिए महंगाई भत्ते यानी डीए में बढ़ोतरी की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़कर सैलरी मिलेगी। साथ ही पेंशनर्स को भी सरकार डीए पर राहत देगी।

बता दें कि कोरोना को देखते हुए सरकार ने पिछले साल अहम फैसला लेते हुए DA की पुरानी दर (17 फीसदी) को जून 2021 तक के लिए लागू करने का ऐलान किया था। जुलाई से दिसबर 2020 के लिए अतिरिक्त चार फीसदी DA अभी भी उनके मासिक वेतन में नहीं जोड़ा गया है। यही वजह है कि मौजूदा DA दर 21 फीसदी है लेकिन चार फीसदी कम मिल रहा है। ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनर्स को उम्मीद है कि सरकार होली के आसपास उन्हें तोहफा दे सकती है। सरकार के इस घोषणा से 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

अगर ऐसा होता है तो उनका DA मूल मासिक वेतन (17+4+4) यानी कुल 25 फीसदी बढ़ सकता है। ऐसे में DA की घोषणा के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का मासिक वेतन कई गुना बढ़ जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page