खेल

IND Vs ENG : इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, टीम इंडिया का स्कोर 99/3, रोहित शर्मा अब भी जमे हुए

अहमदाबाद – नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ही इंग्लैंड की टीम ऑल आउट हो गयी। इंग्लैंड की पूरी टीम 112 रन पर ढेर हो गयी। बता दें कि भारत में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने अपने टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 1979-80 में मुंबई में हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी 102 रन पर ऑलआउट हुई थी।

इंग्‍लैंड की शुरूआत तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने बिगाड़ी। अपना 100वां टेस्‍ट खेल रहे इशांत शर्मा ने पारी के तीसरे ओवर में डॉम सिबले को दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्‍टो को खाता नहीं खोलने दिया और एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके इंग्‍लैंड को दूसरा झटका दिया। यहां से जैक क्रॉले (53) और कप्‍तान जो रूट (17) ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की।

क्रॉले ने इस बीच अपने टेस्‍ट करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 84 गेंदों में 10 चौके की मदद से 53 रन बनाए। पहले रविचंद्रन अश्विन ने जो रूट को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया। फिर पटेल ने क्रॉले को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके अपना दूसरा शिकार किया। टी टाइम के बाद रविचंद्रन अश्विन ने ओली पोप (1) को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। इसके बाद अक्षर पटेल ने बेन स्‍टोक्‍स (6) को एलबीडब्‍ल्‍यू करके इंग्‍लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी। इसके बाद पटेल ने जोफ्रा आर्चर (11) को क्‍लीन बोल्‍ड किया। फिर अश्विन ने जैक लीच (3) को पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। पटेल ने फिर ब्रॉड (3) को बुमराह के हाथों कैच आउट कराकर अपना पांचवां शिकार पूरा किया। बेन फोक्‍स (12) को पटेल ने क्‍लीन बोल्‍ड करके इंग्‍लैंड की पारी का अंत किया।

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 21.4 ओवर में 6 मेडन सहित 38 रन देकर 6 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन ने 16 ओवर में 6 मेडन सहित 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इशांत शर्मा को एक सफलता मिली।

भारतीय टीम की बात करे तो रोहित शर्मा (57*) और अक्षर पटेल (6 विकेट) के उम्‍दा प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में इंग्‍लैंड के खिलाफ डे/नाइट टेस्‍ट के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्‍लैंड को पहली पारी में महज 112 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने स्‍टंप्‍स तक 33 ओवर में तीन विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं। रोहित के साथ अजिंक्‍य रहाणे (1*) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मेजबान टीम अभी इंग्‍लैंड के स्‍कोर से 13 रन पीछे है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं।

पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया की स्थिति बेहद मजबूत हो गई है। इंडिया पहली पारी में इंग्लैंड से सिर्फ 13 रन पीछे है और अभी उसके हाथ में सात विकेट हैं। इससे पहले इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन पर ढेर हो गई।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page