Balakot Air Strike : भारत ने रातों-रात लिया था पुलवामा का बदला, पाकिस्तान को भनक तक नहीं पड़ी…
श्रीनगर – जम्मू कश्मीर के पुलवामा अटैक को कौन भूल सकता है। यह हमला पाकिस्तानी टेरेरिस्ट ने प्लान कर 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में किया था। इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज इस घटना को दो साल हो चुके हैं। लेकिन तत्कालीन समय में इस घटना के 12 दिन बाद ही भारत ने बड़ा कदम उठाकर पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा था।
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। वायुसेना की इस कार्रवाई में कितने आतंकी मारे गए, इसे लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा हालांकि अब तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है, जिनमें स्थानीय लोगों ने भारतीय विमानों द्वारा बम बरसाए जाने के बाद के खौफ को बयां किया।
बता दें कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद पहली बार था, जब भारतीय वायुसेना ने न केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से लगने वाली नियंत्रण रेखा लांघी थी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा लांघते हुए पाकिस्तान के सुदूर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जाकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था।
भारत ने यह कार्रवाई तड़के करीब 3:30 बजे की थी, जब लोग नींद की आगोश में थे। लेकिन भारतीय विमानों के बमबर्षकों ने वहां जलजला ला दिया था, जिसकी आवाज सुन लोग दहशत में आ गए, उनकी आंखों से नींद गायब हो चुकी थी।