नई दिल्ली – 1 मार्च यानि की आज से से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को एक मार्च से कोरोना वायरस रोधी टीका सरकारी केंद्रों पर निशुल्क लगाया जायेगा। वहीं, निजी क्लिनिकों एवं केंद्रों पर उन्हें इसके लिए शुल्क देना पड़ेगा। कुछ देशों में मिले वायरस के नए स्वरूप के मद्देनजर केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भी आगाह किया कि सख्त पाबंदी में किसी तरह की ढिलाई से हालात जटिल हो सकते हैं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली स्थित AIIMS में कोरोना का टीका लगवाया। वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने अपील की है कि जो इस चरण में चुने गए लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं। दरअसल टिका को लेकर कई लोगों के मन में अब भी सवाल है। अब पीएम मोदी टिका लगाकर कइयों के संदेह को दूर कर दिया है। पीएम मोदी के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, और एनसीपी चीफ शरद पवार ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के इंदिर गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में वैक्सीन की पहली डोज ली। इसके बाद 30 मिनट तक वे चिकित्सकों की निगरानी में रहे। मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी तथा ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने भी टीका लिया।
वहीं भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली है। इस दौरान उन्होंने देश के वैज्ञानिकों और हेल्थ वर्कर्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने वैक्सीन के लिए योग्य सभी लोगों से डोज लेने की अपील की। उधर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख और राज्यसभा के सांसद शरद पवार ने मुंबई के जे जे अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई। आज दोपहर 3 बजे के करीब शरद वार ने जे जे अस्पताल जाकर वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर उनके साथ उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले भी अस्पताल आईं थीं। प्रारंभिक चेक अप किए जाने के बाद पवार ने सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन को लगवाया।