सुशांत की मौत पर बन रही फिल्म न्याय: द जस्टिस जल्द होगी रिलीज
मुंबई – बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत ने सभी को हिला कर रख दिया। सभी एकजुट होकर सुशांत को न्याय दिलाने की मांग किए। अभिनेता को न्याय दिलाने के लिए अभी भी पूरा देश प्रयास कर रहा है। कई न्यूज चैनलों ने सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए प्रयास किया फिर भी यह रहस्य बस एक रहस्य बनकर रह गया। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत को कोई बेपर्दा नहीं कर पाया और उनके लिए न्याय की मांग भी अब मंद पड़ गई।
इस बीच बॉलीवुड में बड़े से बड़े सितारों के वकील रहे अशोक सरावगी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी को लेकर फिल्म ‘न्याय : द जस्टिस’ का निर्माण किया है। अशोक अरावगी वो वकील हैं जिनकी शिकायत के बाद एनसीबी हरकत में आई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स के इस्तेमाल और बॉलीवुड में ड्रग कार्टल को लेकर जांच शुरू हुई थी जिसमें बड़े बडे लोगों की धरपकड़ हुई थी।
आधिकारिक तौर पर इस फिल्म का निर्माण अशोक सरावगी की पत्नी सरला ए. सरावगी कर रही हैं जबकि इस फिल्म के निर्देशक हैं दिलीप गुलाटी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गयी है। अब बस एडिटिंग का काम बाकि रह गया है। फिल्म में टीवी एक्टर जुबैर खान सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित किरदार भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि श्रेया शुक्ला रिया चक्रवर्ती से इंस्पायर्डरोल कर रही हैं। शक्ति कपूर इस फिल्म में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के चीफ राकेश अस्थाना से प्रेरित किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक सरावगी के मुताबिक, फिल्म की कहानी सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी से प्रेरित है। इसमें लीड किरदार का नाम महेंद्र उर्फ माही रखा गया है। जबकि रिया चक्रवर्ती से प्रेरित किरदार उर्वशी है। चूंकि, यह कहानी पब्लिक डोमेन में है, इसलिए इसके राइट्स लेने की जरूरत नहीं पड़ी।