Sarkari Naukri : फूड कॉरपोरेशन में निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली – सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दरसअल फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया आज यानि की 1 मार्च, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक शाम 4 बजे तक चलेगी। इसमें कुल 89 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार FCI की आधिकारिक पोर्टल www.fci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख – 1 मार्च, 2021
आखिरी तारीख – 31 मार्च
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख – मई और जून, 2021
पद विवरण और डिटेल्स –
एजीएम के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 साल अधिकतम होनी चाहिए। वहीं एससी के 3, एसटी 3, ओबीसी के 9, यूआर के कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा एजीएम टेक्निकल के सामान्य 28, एससी 5, एसटी 1, ओबीसी के 4 और यूआर के 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
शुल्क –
FCI की ओर से निकाले गए विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एससी, एसटी और पीडब्लूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। वहीं सामान्य उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार केवल आधिकारिक पोर्टल पर ही विजिट करें।