ट्रेंडिग

दिल्ली AIIMS की एक डॉक्टर को 1 पिज्जा कीमत पड़ी 4 लाख रुपये

नई दिल्ली : ऑनलाइन ठगी का एक और मामला दिल्ली से सामने आया है। इस बार शिकार कोई अनपढ़ व्यक्ति नहीं बल्कि एक पढ़ी-लिखी डॉक्टर बन गयी। एक खबर के मुताबिक AIIMS दिल्ली की एक डॉक्टर ने पिज्जा की एक विदेशी कंपनी के ऐप से पिज्जा ऑर्डर करना चाहा जहां ठगों ने इनके साथ साइबर ठगी करके उनके एकाउंट से करीब 4 लाख रूपये साफ कर दिए।

जिसका अंदाजा उन्हें बैंक से पैसे निकल जाने के बाद हुआ, पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को बताया है कि हॉस्टल से उन्होंने 27 फरवरी को एक विदेशी पिज्जा कंपनी के ऐप पर जाकर पिज्जा का ऑर्डर दिया था मगर लेकिन, उसमें पेमेंट संबंधित दिक्कत आ रही थी इसके बाद उन्होंने गूगल पर साउथ एक्स का वह आउटलेट सर्च किया और दिए गए नंबर पर कॉल करके उन्होंने अपनी समस्या बताई।

दूसरी ओर से कहा गया कि मैडम आप सही बोल रही है, ऐप में कुछ प्रॉब्लम आ रही है और आपकी समस्या का अभी समाधान किया जाएगा, बस दो मिनट में आपके पास कॉल आएगा आप उन्हें सारी समस्या बता देना और ऑर्डर भी दे सकती हैं। इसके बाद उनके पास दूसरे नंबर से कॉल आई कॉलर को पेमेंट संबंधी समस्या बताई।

उसने कहा सॉरी मैडम, आपको एक लिंक भेज रहा हूं इस लिंक पर आप क्लिक करके पिज्जा ऑर्डर कर सकती हैं। इसमें आराम से पेमेंट भी हो जाएगी। बस इस लिंक पर जैसे ही डॉक्टर ने पेमेंट करने के लिए डिटेल डाली, वैसे ही चंद सेकंड में उनके पास एक के बाद एक-एक करके पांच मेसेज आए। पता लगा कि उनके अकाउंट से चार लाख रुपये निकाल लिए गए हैं, अब इस मामले की पुलिस जांच कर रही है कि कहां से और किस तरीके से इस ठगी की घटना को अंजाम दिया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page