भारतीय टीम के खिलाफ क्रिकेट में किया था डेब्यू, आज पेट पालने के लिए अब चला रहे बस
नई दिल्ली – वक़्त-वक़्त की बात होती है। कभी किसी के पास बहुत पैसे रहते है तो कभी खाने तक के पैसे नहीं मिलते। ऐसे कही स्टोरी है जो रियल लाइफ से जुडी हो। अगर बात करें क्रिकेट खिलाड़ियों की तो उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं रहती। ये खिलाड़ी खेलने के साथ-साथ दूसरी दुनिया से भी जुड़े रहते हैं लेकिन, कई बार समय इतना बलवान होता है कि दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को भी अपना पेट भरने के लिए ऐसे काम भी करने पड़ते हैं।
सूरज रणदीव – एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सूरज रणदीव अपना पेट पालने के लिए ऑस्ट्रेलिया में बस चला रहे हैं। श्रीलंका के पूर्व स्पिनर सूरज रणदीव ने 2009 में भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। रणदीव ने 2011 में भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट का फाइनल भी खेला था। रणदीव ने कुल 50 इंटरनेशनल मैचों में कुल 86 विकेट चटकाए हैं।
चिन्तका जयसिंघे – 42 साल के श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर चिन्तका जयसिंघे अपना पेट पालने के लिए ऑस्ट्रेलिया में बस चला रहे हैं। जयसिंघे ने श्रीलंका की तरफ से पांच टी-20 मुकाबले खेले थे। खास बात ये है कि उन्होंने अपना क्रिकेट डेब्यू भारत के खिलाफ 2009 में नागपुर में खेले गए एक टी-20 में किया था। जयसिंघे 2010 टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा भी थे।
वाडिंगटन वायेंगा – जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर वाडिंगटन वायेंगा ने 2005 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 14 रन बनाए थे और गेंदबाजी के दौरान कप्तान सौरव गांगुली का विकेट भी लिया था। वायेंगा भी अपना गुजारा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में बस चलाते हैं।