करगिल 2 की तैयारियों में पाकिस्तान, सीमा पर बदलने लगे हालात?
श्रीनगर – एलओसी पर आये दिन पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उलंघन किया जाता है। हर दिन बॉर्डर पर गोलीबारी होती है। इसमें दोनों तरफ के सैनिक शहीद होते है। फिर भी पाकिस्तान बाज नहीं आता है। एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर शांति बहाली की बातचीत के बाद दोनों देशों की जनता को उम्मीद है कि गाड़ी जल्द पटरी पर आ जाएगी लेकिन, अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा।
भारत को लगातार ये इनपुट अपनी जांच एजेंसीस से मिल रहे हैं कि पाकिस्तान बातचीत की आड़ में अपने हतियारों और सजो समान के जखीरे को बढ़ाने में लगा हुआ है। एजेंसीस के मुताबिक पाकिस्तान ने अपने सभी फॉर्वर्ड कैंट में मौजूद पुराने टैंक , टोप , गंस को मार्च तक दुरुस्त करने के आदेश जारी किए हैं।
इन तैयारियों के अलवा पाकिस्तान भारी संख्या में बाहर की देशों से हथियार खरीद रहा है। वो भी फास्ट ट्रैक बेसेस पर अपने T-80 tanks के लिए पाकिस्तान थर्मल इमेज साइट खरीद रहा है, जो उसके टेंक्स को रात में ऑपरेशन करने की लिए तैयार करें।