Gujarat Tehsil-Panchayat Elections : 20 जिला पंचायत में BJP आगे
अहमदाबाद – गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गयी है। मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। कुल 8473 सीटों में से 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुक पंचायतों में 237 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।
गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका चुनाव के शुरुआती रुझान आने लगे हैं। बैलेट पेपर की गिनती के बाद मेहसाणा के उन्झा नगरपालिका में बीजेपी आगे चल रही है। इसी तरह कच्छ में भी बीजेपी बढ़त बना रही है। मेहसाणा, कच्छ समेत 10 जिलों में बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। इस बीच जामनगर तहसील पंचायत में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी को जीत मिली है।
भरूच के अमोड नगरपालिका के वार्ड नंबर-1 में बीजेपी के पैनल की जीत हुई है। मेहसाणा के उंजा नगरपालिका वार्ड नंबर -1 बीजेपी के पैनल की जीत हुई है। मोरबी नगरपालिका के वार्ड नंबर 1 में कांग्रेस का पैनल जीता है। गुजरात के शहरों के बाद अब गांवों में कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। साबरकांठा में कांग्रेस विधायक का बेटा चुनाव हार गया है। राज्य के 31 जिला पंचायतों में से 20 पर बीजेपी आगे चल रही है।