लखनऊ में 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू, लगे ये प्रतिबंध
लखनऊ – लखनऊ में 5 अप्रैल तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गयी है। प्रशासन का ये फैसला आगामी त्योहारों के दौरान किसान आंदोलन और कोरोना संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर लिया गया। इस पर नोटिस भी जारी कर दिया गया है। कहा गया है कि शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, कानून का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी बनी रहेगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस का प्रसार दोबारा होने लगा है। ऐसे में संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा। वहीं किसान आंदोलन का असर यूपी में भी दिखना शुरू हो गया है। ऐसे में पहले ही योगी सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना गाइडलाइन के सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश दिए थे।
त्योहारों के साथ-साथ पंचायत चुनाव भी होने है। साथ ही दिल्ली में जारी किसान आंदोलन ने यूपी का रुख कर लिया है। राजनीतिक संगठनों का धरा प्रदर्शन भी समय समय पर लखनऊ में देखने को मिल रहा है। ऐसे में प्रदेश की शान्ति व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है। मद्देनजर सरकार के निर्देश के बाद लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गयी।