मनोरंजन

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर पूरी रात चला आईटी का सर्च ऑपरेशन

मुंबई – अनुराग कश्यप, विकास बहल और तापसी पन्नू के घर कल आयकर विभाग ने छापेमारी की था। यह छापामारी फैंटम फिल्म्स से संबंधित था। विकास बहल इस प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर हैं वहीं अनुराग कश्यप इसके मालिक हैं। तापसी के घर छापामारी की वजह अभी सामने नहीं आई है। एजेंसी ने अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म निर्माता विकास बहल के 30 ठिकानों पर तलाशी ली और ये सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटी का ये सर्च ऑपरेशन पूरी रात चलेगा। हालांकि अनुराग कश्यप और तापसी से पूछताछ खत्म हो चुकी है। अभी मुंबई और पुणे के ठिकानों पर चल रही हैं। इस जांच से संबंधित आयकर विभाग के सूत्र ने बताया है कि पन्नू, कश्यप और बहल के मुंबई और कई अन्य जगहों के परिसरों में तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा है कि विभाग की कई टीमें फैंटम्स फिल्म्स समेत मुंबई और पुणे के 30 ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं। इसमें फैंटम फिल्म्स और इसकी पूर्व पार्टनर मधु मंटेना के परिसर भी शामिल हैं।

फैंटम फिल्म्स प्रोडूक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी है, जिसमे अनुराग बसु के अलावा डायरेक्टर विक्रमादित्य, प्रोड्यूसर मधु मंटेना और यू टीवी स्पॉटबॉय के पूर्व हेड विकास बहल पार्टनर्स हैं। वर्ष 2015 में इस प्रोडूक्शन कंपनी का 50 परसेंट राइट रिलायंस इंटरटेनमेंट कंपनी ने खरीद लिया था। अभी मुम्बई के अलावा पुणे में भी रेड चल रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page