ट्रेंडिगमनोरंजन

Bollywood Upcoming Film : मार्च में रिलीज हो रही ये फिल्में, देखें लिस्ट

मुंबई – साल 2020 कोरोना के कारण बॉलीवुड के लिए काफी बुरा रहा। मगर अब धीरे-धीरे लोगों के लाइफ सामान्य होने लगी है। इसी कड़ी में सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज होनी शुरू हो गई हैं। फिलहाल अभी भी कोरोना का खतर टला नहीं है लेकिन मेकर्स ने आखिरकार जोखिम उठाने का फैसला कर लिया है, वे ये देखना चाहते हैं कि दर्शक अपने पसंदीदा सितारों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए सिनेमाघरों में आ रहे हैं या नहीं।

मार्च में बॉलीवुड की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाती नजर आएंगीं। जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की ‘रूही’ से लेकर परिणीति चोपड़ा की स्पोर्ट्स बायोपिक ‘साइना’ तक, बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों ने इस महीने बॉक्स ऑफिस पर अपना दांव लगाया है।

मार्च में रिलीज हो रही ये फिल्में –
1. ‘रूही’ –
11 मार्च : हार्दिक मेहता की तरफ से डायरेक्ट की गई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ 11 मार्च को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा प्रमुख भूमिका में हैं।

2. ‘फौजी कॉलिंग’ – मार्च 12 : शरमन जोशी-स्टारर फौजी कॉलिंग 2019 पुलवामा हमले से प्रेरित एक और फिल्म है। आर्यन सक्सेना की तरफ से लिखे और डायरेक्ट की गई यह फिल्म 12 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

3. ‘संदीप और पिंकी फरार’ – मार्च 19 : दिबाकर बनर्जी की तरफ से डायरेक्ट की जाने वाली फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ 19 मार्च को रिलीज़ हो रही है। परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर नजर आएंगे।

4. ‘मुंबई सागा’ – मार्च 19 : मुंबई की अंडरवर्ल्ड को लेकर ‘मुंबई सागा’ संजय गुप्ता की एक और पेशकश है। यह फिल्म 19 मार्च को रिलीज़ हो रही है और इसमें जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार शामिल हैं।

5. ‘फ्लाइट’ – मार्च 19 : फिल्म ‘फ्लाइट’, अ क्रेजी बॉयज़ एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की तरफ से बनाई जाने वाली फिल्म है, इस फिल्म से निर्देशक सूरज जोशी अपना डेब्यू कर रहे हैं। कालाकारों की बात करें तो मोहित चड्डा, पवन मल्होत्रा, जाकिर हुसैन, विवेक वासवानी, शिबानी बेदी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।

6. ‘नो मीन्स नो’ – मार्च 22 : ‘नो मीन्स नो’, विकास वर्मा की एक इंडो-पोलिश एक्शन फिल्म है। इसमें ध्रुव वर्मा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि गुलशन ग्रोवर, शरद कपूर और दीप राज राणा, अन्य लोगों के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 22 मार्च को रिलीज हो रही है।

7. ‘हाथी मेरे साथी’ – मार्च 26 : राणा दग्गुबाती स्टारर ‘हाथी मेरे साथी’ को तमिल में ‘कादन’ और ‘अरन्या’ के रूप में तेलुगु में शूट किया गया है। प्रभु सोलोमन की तरफ से निर्देशित इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, ज़ोया हुसैन और श्रेया पिलगांवकर की प्रमुख भूमिकाएं हैं।

8. ‘साइना’ – मार्च 26 : बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित फिल्म ‘साइना’ एक बायोपिक है। फिल्म परिणीति चोपड़ा फिल्म में टाइटलर रोल में नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button

Adblocker detecter

Please turn off Adblock and refresh the page