Ind vs Eng : चौथा टेस्ट मैच आज से शुरू, भारत के सामने इंग्लैंड के टिक पाने की रहेगी चुनौती
अहमदाबाद – भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और फाइनल टेस्ट आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मोटेरा की नई पिच पर तीसरे टेस्ट के दौरान गुलाबी गेंद के सामने मेहमान टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और भारत ने सिर्फ दो दिन के अंदर 10 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही और अगर विराट कोहली की टीम अंतिम टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो जून में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बना लेगी जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा।
9:30 बजे से शुरू होगा मैच –
उधर इंग्लैंड की टीम भले ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है बावजूद इसके उसके पास मैच जीतकर सीरीज को ड्रॉ कराने और भारत का खेल खराब करने का मौका होगा। ऐसे में सीरीज का आखिरी मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा और इसके लिए एक रोमांचक जंग जरूर देखने को मिलेगी। लाल गेंद से दिन में होने वाले इस मुकाबले के लिए टॉस भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे होगा जबकि मैच की पहली गेंद 9:30 में फेंकी जाएगी।
यहां देख सकते है मैच –
भारतीय सरजमीं पर होने वाले सभी मैचों के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD/SD में होगा, अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओें में फैंस लाइव एक्शन का मजा ले सकते हैं।
भारतीय टीम – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, ऋद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, केएल राहुल।