IND vs ENG : पंत ने विकेट के पीछे से कहा कुछ ऐसा, अगली ही गेंद पर आउट हो गए बल्लेबाज
अहमदाबाद – टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार से चौथे व अंतिम टेस्ट के पहले दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने 69 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बना लिए हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अक्षर पटेल ने बिगाड़ी। पटेल ने डॉम सिबले (2) को क्लीन बोल्ड करके मेहमान टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद पटेल ने जैक क्रॉले (9) को मिड ऑफ पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया। फिर मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश कप्तान जो रूट (5) को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
Pant – "Someone is getting angry, Someone is getting angry"
Next ball crawley just threw is wicket😂#INDvsENG #RishabhPant pic.twitter.com/Q1QBtJksuO— Rohith (@Rohith_Crico) March 4, 2021
लेकिन, मैच के बीच ऐसा वाकया हुआ जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पंत ने क्राउली के आउट होने से ठीक पहले विकेट के पीछे से कहा, ‘कोई गुस्सा हो रहा है, कोई गुस्सा हो रहा है।’ क्राउली ने ये सुनते ही अपना बल्ला घुमाया और वो आउट हो गए। पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत विकेट के पीछे से अपनी कमेंट्री के लिए खासे मशहूर हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने इस टेस्ट मैच में भी किया। क्राउली के आउट होते ही एक फैन ने पंत की स्लेजिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।