ये क्या! कीरोन पोलार्ड ने 6 गेंदों में जड़े 6 छक्के
नई दिल्ली – वेस्टइंडीज और श्रीलंका मौजूदा समय में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे है। पहले मैच में 41 गेंद शेष रहते विंडीज की टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड हीरो रहे। कीरोन ने क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने अकीला धनंजय के एक ओवर में छह छक्के जड़कर युवराज सिंह और हर्शल गिब्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
Absolute scenes 🤯@KieronPollard55 becomes the first @windiescricket player to hit six straight sixes in a T20I!#WIvSL pic.twitter.com/nrtmJHGcip
— ICC (@ICC) March 4, 2021
पोलार्ड ने विंडीज की पारी के पांचवें ओवर में यह कारनामा किया। पोलार्ड ने 11 गेंदों में शानदार 38 रन की पारी खेली, जिसमें यह 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के शामिल रहे। इस शानदार पारी के लिए कीरोन ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए। पोलार्ड जब क्रीज पर आए, तब वेस्टइंडीज की टीम अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। लेंडल सिमोन्स (26), एविन लुईस (28), क्रिस गेल (0) और निकोलस पूरन (0) रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद पोलार्ड और होल्डर ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला और टीम को सीरीज की पहली जीत दिलाई।