रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट : सचिन तेंदुलकर की टीम इंडिया लीजेंड्स आज भिड़ेगी बांग्लादेश लीजेंड्स से
रायपुर – आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। आज का मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण स्टेडियम खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में छह देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें भारत, बंग्लादेश, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम शामिल है। भारत की ओर से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, मोहम्मद नजीमुद्दीन सहित अनेक दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ आज खेला जायेगा। इसके बाद 9 और 13 मार्च को भारत का मुकाबला अन्य टीमों के साथ होगा। इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 17 और 19 मार्च को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 21 मार्च को होगा। इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर के पास है। जबकि बांग्लादेश लीजेंड्स टीम की कमान मोहम्मद रफीक के हाथों में होगी।
इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के अलावा श्रीलंका लेजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स की टीमें भी इसमें भाग ले रही है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरूआत पिछले साल हुई थी।
टीमें –
इंडिया लेजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, एस. बद्रीनाथ और विनय कुमार.
बांग्लादेश लीजेंड्स : मोहम्मद रफीक (कप्तान), खालिद महमूद, मोहम्मद शरीफ, मुश्फिकुर रहमान, मैमून राशीद, नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक, खालिद मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर.